साइबर ठगों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे हैं। पीड़ित न्याय के लिए साइबर थाने में चक्कर काट रहे हैं।
{“_id”:”66df8acb560767b1750fcf24″,”slug”:”extorted-nine-lakh-rupees-in-the-name-of-ipo-and-share-trading-varanasi-news-c-20-vns1056-722260-2024-09-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर नौ लाख ऐंठे, गूगल पर छड़ का रेट देखना पड़ा महंगा; 5.48 लाख की चपत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Cyber Crime
– फोटो : FREEPIK
अमर नगर कॉलोनी, सोनिया रोड, सिगरा निवासी प्रदीप इसरानी को साइबर ठगों ने आईपीओ और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर नौ लाख रुपये की चपत लगा दी। घटना के संबंध में प्रदीप इसरानी ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रदीप इसरानी ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति अपने आप को नारायन जिंदल बताकर उनसे मिला। उनका डीमेट अकाउंट खुलवाया। फिर, उनसे आईपीओ और ट्रेडिंग के नाम पर नौ लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में जमा करवाया। बाद में उन्हें पता चला वह आदमी और अकाउंट दोनों ही सही नही है। उनके नाम पर जो शेयर बताए गए वह खरीदे ही नहीं गए हैं। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।