Cyber fraud of 28.75 lakh rupees done by digital arrest at home for three days

Cyber Crime
– फोटो : istock

विस्तार


वाराणसी के बागहाड़ा, सोनारपुरा के निहार पुरोहित को उनके घर में तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर जालसाजों ने 28 लाख 75 हजार 17 रुपये ऐंठ लिए। निहार की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

निहार ने पुलिस को बताया कि खुद को ट्राई का अधिकारी बताते हुए उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। कहा कि आपके आधार कार्ड से एक सिम मुंबई से लिया गया है। उस सिम से उत्पीड़न और अश्लील मैसेज की कई शिकायतें मिली हैं। मुंबई फोर्ट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज है। निहार ने बताया कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। इस पर ट्राई के अधिकारी ने पुलिस स्टेशन में कॉल कनेक्ट कर तीन दिन तक घर से निकलने के लिए मना किया। 

मोबाइल और लैपटॉप पर स्काइप एप डाउनलोड कराकर वीडियो कॉल पर बताया कि आपको घर में अरेस्ट किया जाता है। कहा आपका संबंध नरेश गोयल केस से है और यह बहुत बड़ा मनी लांड्रिंग का स्कैम है। फिर उन लोगों ने फोन पर सीबीआई के अधिकारी से बात कराई। उसने गिरफ्तारी का वारंट दिखाया और स्काइप पर भेजा। इसके बाद केस खत्म करने और गिरफ्तारी न करने के साथ ही बैंक खाते को आरबीआई से वेरिफाई होने तक लगभग 28 लाख 75 हजार 17 रुपये ले लिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *