{“_id”:”6885b1569317d9f468091bf6″,”slug”:”cyber-team-will-investigate-fraud-in-transfer-of-arms-license-2025-07-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: शस्त्र लाइसेंस के ट्रांसफर में फर्जीवाड़ा, सैनिकों से जुड़े मामले के तार; साइबर टीम की जांच में खुलेगा राज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद असलहा बाबू को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब प्रशासन ने जांच के लिए लखनऊ से मदद मांगी है।
शस्त्र लाइसेंस। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में आयुध कार्यालय कलेक्ट्रेट में शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर के फर्जीवाड़े की जांच साइबर टीम करेगी। प्रशासन ने लखनऊ से विशेषज्ञों की मदद मांगी है। जिनके लाइसेंस ट्रांसफर हुए वह तीनों सैनिक हैं। ऑनलाइन पोर्टल की लॉगइन आईडी और पासवर्ड में सेंधमारी कर नई यूनिक आईडी जारी की गईं थीं।
Trending Videos
फर्जीवाड़े में डीएम ने असलहा बाबू प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया है। कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रशासनिक जांच में पता चला है कि निलंबित असलहा बाबू की लापरवाही से शस्त्र लाइसेंस का लॉगइन आईडी व पासवर्ड लीक हुआ था। जिसकी मदद से पंकज ने सैनिकों की यूनिक आईडी बदली। जिस कंप्यूटर यह फर्जीवाड़ा किया गया, उसका आईपी एड्रेस भी नहीं मिल रहा।