बिना ओटीपी और मैसेज के एक व्यापारी के खातों से 10 लाख रुपये दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दिए गए। व्यापारी ने जब तक साइबर सेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने तक दो लाख रुपये निकाल लिए गए।
शहर के मोहल्ला सराय मिश्र निवासी राजीव बंसल ने बताया कि उनकी बंसल ट्रेडर्स और श्री राधाकृष्णा मोहन राइस मिल के नाम से फर्म हैं। उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है। 15 अगस्त को सुबह 11:37 बजे मैसेज आया कि बंसल ट्रेडर्स के खाते से पांच लाख रुपये दूसरे किसी खाते में स्थानांतरित किए गए हैं। पता करने के लिए बैक के प्रबंधक से बात करने के दौरान दोपहर 12:39 बजे फिर से एक मैसेज आया कि श्री राधाकृष्णा मोहन राइस मिल के खाते से भी पांच लाख रुपये दूसरे खाते में भेजे गए हैं। इसकी शिकायत 1930 और साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई।
साइबर क्राइम टीम ने कार्रवाई करते हुए जिन खातों में रुपये गए थे, उनको फ्रीज करवा दिया। साइबर ठगों ने इससे पहले ही दो लाख रुपये निकाल लिए। शेष आठ लाख रुपये वापस कराने के लिए साइबर टीम और बैंक की ओर से प्रयास किया जा रहा है। सीओ सदर व साइबर थाना पर्यवेक्षक संजय सिंह ने बताया कि ठगी होने के बाद जितनी जल्दी पीड़ित 1930 या पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा देगा, उतनी ही जल्दी रकम को सुरक्षित किया जा सकेगा।