cyber thugs emptied account without receiving OTP In Mathura Victim reached thana

साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में युवक के खाते से ठगों ने एक लाख तिरसठ हजार रुपये उड़ा दिए। हैरान करने वाली बात है कि पीड़ित के पास कोई ओटीपी भी नहीं आई। पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।  

मामला मांट थाना क्षेत्र के जाबरा ग्राम पंचायत के मजरा गढ़ी बाल किशन का है। गांव निवासी बिपिन उपाध्याय शिकायत लेकर थाने पहुंचा। पुलिस को बताया कि उसके खाते में 1,63,000 रुपये थे। जब वह बैंक पैसे निकालने पहुंचा तो उसके खाते में एक भी रुपया नहीं था। इसकी सूचना तुरंत बैंक मैनेजर को दी। 

पीड़ित ने बैंक अधिकारियों से पैसे निकल जाने की बात पूछी तो उसे स्टेटमेंट दिया। बताया कि नेट बैंकिंग के पैसे निकाले गए है। बताया कि उसके पास कोई ओटीपी भी नहीं आई। इसके बाद भी ठगों ने खाता खाली कर दिया। थाना प्रभारी राजीत वर्मा ने बताया कि मामला साइबर ठगी का है। तहरीर साइबर क्राइम में जांच के लिए भेज दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें