Cyber thugs extorted Rs 48 thousand from two youths

साइबर क्राइम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


अलीगढ़ में पिसावा थाना क्षेत्र के गांव जलोखरी के एक युवक के खाते से 18 हजार रुपए ठग लिए गए। इधर, गांव कारह कादिलपुर के एक किसान से भतीजे को गिरफ्तार करने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए गए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी है।

गांव जलोखरी निवासी परदेसी के फोन पर उसके भाई का मित्र होने हवाला देकर आरोपी ने 18 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले उसके खाते में 10 हजार व 20 हजार रुपये डालने का स्क्रीनशॉट मोबाइल पर भेजा। इसके बाद कहा कि 12 हजार रुपये वह रख ले और 18 हजार रुपये वापस कर दो, किसी को देने हैं।

पीड़ित उसकी बातों में आ गया और 18 हजार रुपये वापस आरोपी के बताएं नंबर पर डाल दिए। इसी दौरान खाता सीज होने का मैसेज आया। इस पर युवक बैंक पहुंचा और खाते को चालू कराया। चेक किया तो पता चला कि उसके साथ 18 हजार रुपये की ठगी हो चुकी है। उसके खाते में एक भी रुपये नहीं आए थे, वह जरूर रुपये दे चुका था। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं गांव कारह कादिलपुर के खान मोहम्मद के पास भी ठगों द्वारा खुद को पुलिस बताते हुए फोन किया गया। भतीजे को किसी मामले में गिरफ्तार करने की बात बताई गई। यह सुनकर परिजन दहशत में आ गए और भतीजे को छुड़ाने के लिए तीस हजार रुपये की मांग पूरी करने लगे। भतीजे को पीटने और रोने की आवाज भी सुनाई गई। परेशान परिजनों ने आरोपी के नंबर पर रुपए डाल दिए। इतना सब होने के बाद भतीजे से जब उसके फोन पर बात की गई तो पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट साइबर क्राइम पोर्टल पर कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *