{“_id”:”68766e8ace7d541ac004fb9f”,”slug”:”cybercriminal-commits-fraud-using-voice-of-kasganj-sp-2025-07-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”साइबर ठग का कारनामा: ‘एसपी बोल रही हूं…’, नाैवीं तक पढ़ाई, मंदिर में ली पुलिस की ट्रेनिंग; अफसर भी रह गए दंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला पुलिस अधिकारी की आवाज में ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक का तरीका जान पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। आरोपी करीब 15 दिन पहले ही जेल से छूटा है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हेलो, मैं एसपी कासगंज बोल रही हूं… साइबर ठग ने हूबहू आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा में आवाज में कॉल की तो पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। मध्यप्रदेश का रहने वाला शातिर लंबे समय से महिला आईपीएस की फोटो डीपी पर लगाकर वसूली कर रहा था। एसपी कासगंज की फोटो लगाकर भी ठगी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज है। पहले साइबर ठगी में जेल भी जा चुका है।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की फोटो को डीपी पर लगाकर विभिन्न जनपदों के लोगों से डराकर साइबर ठगी करने की शिकायत मिली। इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। थाना साइबर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को खुलासे के लिए लगाया गया।