Cyclist dies after being hit by speeding vehicle in Mainpuri

Accident demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कुसमरा मार्ग पर एक साइकिल सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

किशनी थाना क्षेत्र के गांव सखरामपुर निवासी किसान रविंद्र कुमार (30) बुधवार को एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव बिरतिया गया हुआ था। शाम को वह साइकिल से गांव वापस लौट रहा था। वह जब मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रविंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लेकिन इस बीच कोहरे का फायदा उठा कर टक्कर मारने वाले वाहन का चालक भाग गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजन को दी। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। हादसे में रविंद्र की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *