उरई। डीएलएड की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से शुरू होगी। कक्ष निरीक्षक के रूप में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 345 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिले में डीएलएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए है तो तृतीय सेमेस्टर के लिए आठ केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रथम सेमेस्टर में 4412 परीक्षार्थी देंगे तो तृतीय सेमेस्टर में 3225 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। शांतिपूर्वक परीक्षाएं कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सचल दल को नामित किया गया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली में डेढ़ से तीन बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 20 मिनट पहले आना होगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा और किसी को इंट्री नहीं दी जाएगी। इस बार प्रश्नपत्र के पैकेट परीक्षा कक्ष में ही खोले जाएंगे और प्रश्नपत्र का पैकेट खोलते समय कक्ष निरीक्षक के साथ किसी एक परीक्षार्थी के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।

डायट प्राचार्य व डीआईओएस राजकुमार पंडित ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 से 29 अक्तूबर तक होगी। वहीं, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30, 31 अक्तूबर व तीन नवंबर को होगी। तीन सचल बनाए गए है जिनमें एक का नेतृत्व डायट प्रवक्ता अमर सिंह व त्रिलोकी सिंह करेंगे। दूसरे का नेतृत्व डीआईओएस राजकुमार पंडित व तीसरे का नेतृत्व बीएसए चंद्रप्रकाश करेंगे। परीक्षा प्रभारी वीके सौनकिया ने बताया कि कंट्रोल रूम जीआईसी में बनाया गया है। संकलन केंद्र का प्रभारी कुलदीप गुप्ता को बनाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *