{“_id”:”675c27495609d9cff105e74e”,”slug”:”dalmandi-to-chowk-road-will-be-widened-on-instructions-of-cm-yogi-adityanath-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi: दालमंडी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर जल्द चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, अब एक बराबर होगी सड़क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दालमंडी वाराणसी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दालमंडी से चौक जाने वाली सड़क चौड़ी करने की कवायद शुरू हो गई है। अभी दालमंड़ी की सड़क कहीं संकरी तो कहीं चौड़ी है। इसकी वजह से आए दिन जाम की समस्या होती है। सड़क की चौड़ाई एक बराबर होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।
Trending Videos
बाधा बने अवैध निर्माण और अतिक्रमण
नगर निगम ने इसका प्राथमिक सर्वेक्षण किया है। राजस्व विभाग अब बंदोबस्ती नक्शे से इसका मिलान कर रहा है। इसी आधार पर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी बाधा अतिक्रमण और कुछ अवैध निर्माण हैं। इन्हें चिह्नित किया गया है।
जल्द होगी अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन टीम की ओर से जल्द ही अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई होगी। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ नगर निगम अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क चौड़ी होने से बाहर से आने वाले लोगों को नई सड़क से चौक जाने में आसानी होगी। यहां ज्यादातर कारोबारी सड़क को घेरकर अपनी दुकान चला रहे हैं। साथ ही तिरपाल लगाकर उन्होंने परिसर को भी ढ़क रखा है।
सरकारी जमीनों को भी कराया जाएगा कब्जामुक्त
दालमंडी में नगर निगम की कई दुकानें हैं। इनका किराया नगर निगम लेता है। इसके अलावा यहां कुछ सरकारी जमीनों को भी कब्जामुक्त कराया जाना हैं। अतिक्रमण, सामान्य, प्रवर्तन, राजस्व, पुलिस, प्रशासन, वीडीए के सामंजस्य से इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उधर, दालमंडी के पुराने जानकारों के अनुसार पहले मिर्जा अच्छू कटरे तक ट्रक चली जाती थी। अब कुछ लोग अवैध तरीके से सड़क घेरे हुए हैं। इससे ट्रक जाने में दिक्कत होती है।