अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा

Updated Mon, 06 Oct 2025 12:00 PM IST

मुरादाबाद में अमर उजाला और ब्रजलाल किशनलाल ज्वैलर्स की ओर से आयोजित डांडिया नाइट में हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने देसी अंदाज में मंच संभालते ही माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिगर मंच परिसर में देर रात तक हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर लोगों ने जमकर डांडिया किया। कार्यक्रम संगीत, नृत्य और उमंग से सराबोर रहा।


Dandiya Night: city of Brass danced to Renuka 52-yard dance; see pictures of the excitement

मुरादाबाद में डांडिया नाइट में डांस करते लोग
– फोटो : संवाद



विस्तार


राम-राम मुरादाबाद… हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने देसी स्टाइल में जब लोगों का अभिवादन किया तो जिगर मंच परिसर में मौजूद बेशुमार भीड़ ने दोगुने उत्साह के साथ जवाब दिया। इसके बाद हरियाणवी गानों की मस्ती का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो देर रात तक नहीं थमा। खुशबू भरे माहौल में संगीत की लहरियां घुलीं तो क्या बच्चा-क्या बूढ़ा, हर किसी के चेहरे पर उमंग की रंगत छाती चली गई।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *