मुरादाबाद में अमर उजाला और ब्रजलाल किशनलाल ज्वैलर्स की ओर से आयोजित डांडिया नाइट में हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने देसी अंदाज में मंच संभालते ही माहौल को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिगर मंच परिसर में देर रात तक हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर लोगों ने जमकर डांडिया किया। कार्यक्रम संगीत, नृत्य और उमंग से सराबोर रहा।

मुरादाबाद में डांडिया नाइट में डांस करते लोग
– फोटो : संवाद