
महिला सांकेतिक
– फोटो : freepik, AI
विस्तार
आगरा में ठगों ने अपना जाल फैला रखा है। दो वारदात सावधान करने वाली हैं। कमला नगर में व्यापारी की कार को ठक-ठक गैंग ने रुकवाया। पहिया पंक्चर बताकर खिड़की खुलवाई और तीन लाख रुपये पार कर दिए। जगदीशपुरा में एक महिला को रास्ता पूछने के बहाने नाबालिगों ने रोका। कागज से भरा कार्टन देकर मंगलसूत्र ले गए। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं।
