पति दानिश बच्चों के सामने पीटता और गाली देता था। बच्चों को भी पीटता था। जलील करता था और परिवार के सदस्य मौन रहते थे। इतनी जलालत भरी जिंदगी नहीं जीना चाहती थी और तय किया कि अब दानिश को मौत के घाट उतारना जरूरी है। बृहस्पतिवार की रात दानिश शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज करने लगा। तभी खल बट्टे से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
यह जानकारी सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग निवासी उर्दू शिक्षक दानिश रजा की हत्या में गिरफ्तार उसकी पत्नी रूबीना सिद्दीकी ने पुलिस को दी। वहीं, आठ साल की बेटी और पांच साल के बेटे को शिवपुर स्थित ननिहाल में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें; चंदौली पुलिस का एक्शन: अधिकारियों को चप्पल दिखाने के मामले में सपा के पूर्व विधायक पर केस, पढ़ें- पूरा मामला
शनिवार को रूबीना ने पुलिस को बताया कि बट्टे से वार करने पर उसने धमकी दी कि बच जाऊंगा तो तुम्हें और बच्चों को मार दूंगा। इसके बाद दोबारा वार तब तक करती रही जब तक वह अचेत नहीं हो गया। इसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किया जिससे वह जिंदा न बच सके।