अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद

Updated Sun, 05 Oct 2025 01:45 AM IST

Varanasi News: वाराणसी जिले में उर्दू शिक्षक दानिश की हत्यारोपी पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। जबकि उसके दोनों बच्चे ननिहाल में हैं।


Danish Murder Case wife reveals truth about incident in Varanasi

हत्या की आरोपी दानिश की पत्नी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पति दानिश बच्चों के सामने पीटता और गाली देता था। बच्चों को भी पीटता था। जलील करता था और परिवार के सदस्य मौन रहते थे। इतनी जलालत भरी जिंदगी नहीं जीना चाहती थी और तय किया कि अब दानिश को मौत के घाट उतारना जरूरी है। बृहस्पतिवार की रात दानिश शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज करने लगा। तभी खल बट्टे से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

loader

यह जानकारी सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग निवासी उर्दू शिक्षक दानिश रजा की हत्या में गिरफ्तार उसकी पत्नी रूबीना सिद्दीकी ने पुलिस को दी। वहीं, आठ साल की बेटी और पांच साल के बेटे को शिवपुर स्थित ननिहाल में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें; चंदौली पुलिस का एक्शन: अधिकारियों को चप्पल दिखाने के मामले में सपा के पूर्व विधायक पर केस, पढ़ें- पूरा मामला

शनिवार को रूबीना ने पुलिस को बताया कि बट्टे से वार करने पर उसने धमकी दी कि बच जाऊंगा तो तुम्हें और बच्चों को मार दूंगा। इसके बाद दोबारा वार तब तक करती रही जब तक वह अचेत नहीं हो गया। इसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किया जिससे वह जिंदा न बच सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *