{“_id”:”673cd3d2f41412a3ac0746f9″,”slug”:”dap-divided-under-police-surveillance-kasganj-news-c-175-1-mt11003-123960-2024-11-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: पुलिस की निगरानी में बंटी डीएपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 19 Nov 2024 11:37 PM IST


गंजडुंडवारा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव गणेशपुर में पीसीएफ सेंटर पर डीएपी की सुनकर किसान मंगलवार की सुबह ही पीसीएफ सेंटर पर पहुंच गए। किसानों की भीड़ देखते हुए पुलिस को समिति पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने अपनी निगरानी में डीएपी बंटवाई।
जिले में सोमवार की देर रात 1315 मीट्रिक टन डीएपी आ गई। साथ ही चार समितियों पर निजी क्षेत्र से मिली डीएपी भी भिजवाई गई। समितियों पर डीएपी आने की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह समिति पर किसानों की भीड़ एकत्रित हो गई। सुबह पांच से ही किसानों ने यहां लाइन लगा लीं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। किसानों की बढ़ती भीड़ के कारण संचालक विजय तोमर को पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को लाइन में व्यवस्थित तरीके से लगाया। इसके बाद डीएपी बंटनी शुरू हुई। संचालक विजय तोमर ने बताया कि डीएपी की कुल 1000 बोरी केंद्र पर आई हैं। यह किसानों को वितरित की जाएंगी। किसानों ने केंद्र संचालक पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग लाइन में नहीं लगे हैं उनके लिए भी खाद की पर्ची दी जा रही है। इस दौरान किसान महावीर, राम दत्त, कुंवर पाल, भंवर पाल, कालीचरण, राजवीर, वीरपाल, जगवीर सहित किसान मौजूद रहे।