संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 11 Jun 2024 02:20 AM IST

संयुक्त जिला चिकित्सालय में अंधेरे में मरीजों को देखते चिकित्सक।
– फोटो : संवाद
श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में कान,नाक व गला रोग विशेषज्ञ के कक्ष में सोमवार को अंधेरा पसरा था। जबकि मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। चिकित्सक भीषण गर्मी व अंधेरे में ही मरीजों को परामर्श देते दिखे।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार को कान,नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अजीम टार्च की रोशनी में मरीजों को देख कर इलाज कर रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि लाइट जाने पर कमरे में अंधेरा हो जाता है। इन्वर्टर का कनेक्शन काम नहीं करता है। जनरेटर की भी कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में भीषण गर्मी में मरीजों का इलाज कराना पड़ रहा है।
अस्पताल में स्थित एसएनसीयू व एनआईसीयू वार्ड के साथ ही आपातकालीन यूनिट के लिए जनरेटर चलाया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल के अन्य वार्डों में भी सप्लाई दी जाती है। नाक, कान गला रोग कक्ष की सप्लाई शीघ्र ही ठीक कराई जाएगी। – डॉ. रामगोपाल, सीएमएस