Daroga exposes police station incharge false cases are filed abuses are received on refusal

दरोगा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना डौकी में तैनात दरोगा ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरोगा ने एक वीडियो भी बनाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरोगा ने बताया कि किस तरह झूठे मुकदमे में एफआर लगाई गई। आरोप ये भी है कि थाना प्रभारी गालियां देकर उसे बेइज्जत करते रहते हैं। 

थाना डौकी में तैनात दरोगा पुनीत ने थाना प्रभारी रामपाल सिंह पर गालियां देकर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। बताया कि एक मुकदमे की विवेचना उनके द्वारा की गई, जिसमें साक्ष्य न मिलने के कारण एफआर लगा दी। इसी बात से खफा होकर थाना प्रभारी गंदी-गंदी गालियां देते हैं।  

थाना प्रभारी द्वारा रुपए मांगे जाने  और गलत मुकदमा लिखाने के भी आरोप लगाए हैं। बताया कि गलत मुकदमा लिखने की मना करने थाना प्रभारी पब्लिक और स्टाफ के सामने भी अभद्र व्यवहार करते हैं। थाना प्रभारी के इस तरह के उत्पीड़न से आहत दरोगा ने बताया कि वे उसे कलंक बताते हैं। दरोगा ने  सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर आपबीती बताई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *