फोटो

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पूरे देश में बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसमें रामलीला के साथ रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है। इस बार बुंदेलखंड दशहरा कमेटी भी विजयादशमी उत्सव को आकर्षक आतिशबाजी मुकाबले के साथ दशानन के पुतलों का दहन करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है।

बुंदेलखंड दशहरा कमेटी के मुख्य संयोजक अशोक कुमार जैन,संजय अग्रवाल, अनूप सहगल प्रदीप त्रिपाठी ने विजयादशमी उत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि कमेटी द्वारा विजयादशमी पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए, कमेटी के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कमेटी के संयोजक जितेंद्र सोनी ने बताया की दशहरा कमेटी द्वारा 11 अक्तूबर को मुक्ताकाशी मंच पर आगरा के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें धनुष भंजन, सीता स्वयंवर, परशुराम संवाद, लक्ष्मण एवं रावण के बीच संवाद होगा।

वहीं, 12 अक्तूबर को मुक्ताकाशी मंच के पास स्थित क्राफ्ट मेला मैदान में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के प्रमुख आतिशबाजों द्वारा आकर्षक आतिशबाजी के मुकाबले का प्रदर्शन एवं 400 फिट लंबी और 12 फिट ऊंची सोने की लंका दहन विशेष आकर्षण के रूप में होगा। इसके अलावा, दशहरा मैदान में दोपहर 2:00 बजे से रंगोली, फैंसी ड्रेस, मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन राम किशन निरंजन एवं प्रदीप त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा।

इसके साथ, राम एवं रावण की सेनाओं को जुलूस झरना गेट शनिदेव से प्रारंभ होकर दशहरा मैदान में पहुचेगा। वहीं, शाम को 80 फिट के रावण एवं 75 फिट के कुंभकर्ण, मेघनाद के विशाल बारुदी पुतलों का आकर्षक आतिशबाजी मुकाबले के बीच दहन किया जाएगा। हैलीकॉप्टर द्वारा भगवान राम को विजय माला पहनाई जाएगी एवं दर्शकों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। मौके पर आलोक कनकने, राजेश अग्रवाल, संजय झा, अनुज मुड़िया संदीप सरावगी, मनोज रेजा, आलोक कनकने आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *