अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सास से झगड़ने के बाद बहू ने फंदा लगाकर जान दे दी। रक्षाबंधन पर सास और बहू दोनों अपने-अपने मायके जाना चाहती थीं। विवाद हो जाने से दोनों मायके नहीं जा सकीं। सास-बहू में बोलचाल बंद हो गई थी। नाराज बहू ने पति को दवा लेने बाहर भेज दिया और कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बबीना के मातन मोहल्ला निवासी सरोज (26) पत्नी नारायण कुशवाहा की सात साल पहले शादी हुई थी। उसका मायका ललितपुर के चंदावली में है। उसकी सास का मायका तालबेहट में है। सास-बहू दोनों ही रक्षाबंधन पर मायके जाना चाहती थी लेकिन, परिवार में किसी एक के जाने की बात तय हुई। इस बात पर सास-बहू में कहासुनी हो गई। दोनों मायके जाने पर अड़ गईं।
मंगलवार दोपहर सरोज ने पति को दवा लेने बाहर भेज दिया। पति तीन साल के बेटे को भी साथ ले गया। उसी दौरान कमरे में सरोज साड़ी से फंदा लगाकर झूल गई। कुछ देर बाद जब सास कमरे में गई तब बहू को फंदे से लटका देखा। सास ने हंसिया से रस्सी काटकर उसे फंदे से नीचे उतारा।
फोन करने पर पति भी पहुंच गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां की मौत से उसके तीन साल के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।