loader


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में गोविंदपुरम डी ब्लाक में शुक्रवार रात रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह (68 वर्ष) की हत्या कर दी गई। घर में बुजुर्ग का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला। उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस शक के आधार पर बुजुर्ग की पुत्रवधु और उसकी चचेरी बहन से पूछताछ में जुट गई। पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया पाती सिंह की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आ रहा है। पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 




Trending Videos

Daughter-in-law killed retired officer by beating him with a bat In Ghaziabad See photos

2 of 7

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


गोविंदपुरम डी ब्लॉक निवासी पाती सिंह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त थे। उनकी पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है जबकि कोरोना काल में उनके बेटे जितेंद्र की मौत हो गई थी। जितेंद्र की पत्नी आरती इसी मकान में दूसरी मंजिल पर रहती हैं। डी ब्लाक स्थित तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर हापुड़ में तैनात लोकपाल अनुराधा किराए पर रहती हैं। 


Daughter-in-law killed retired officer by beating him with a bat In Ghaziabad See photos

3 of 7

जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


ससुर और बहू के बीच हुआ था विवाद

शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे अनुराधा ने पुलिस को पाती सिंह की मौत की सूचना दी। पुलिस के अनुसार, घर में मौजूद आरती और उसकी चचेरी बहन का शुक्रवार रात को पाती सिंह से झगड़ा हुआ था। इसी दौरान मारपीट भी हो गई।


Daughter-in-law killed retired officer by beating him with a bat In Ghaziabad See photos

4 of 7

रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


घर के गेट पर हुई मारपीट, कमरे में हत्या 

आसपास के लोगों के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे पाती सिंह ढाबे से खाना खाकर स्कूटी से घर पहुंचे। जैसे ही गेट में दाखिल हुए तो आरती और उसकी चचेरी बहन से झगड़ा हो गया। लोगों का कहना है कि दोनों महिलाओं ने क्रिकेट के बैट से पाती सिंह पर हमला कर दिया। शोर शराब सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो पाती सिंह ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरे में चले गए। इसके बाद पड़ोसी लौट गए। 

 


Daughter-in-law killed retired officer by beating him with a bat In Ghaziabad See photos

5 of 7

मौके पर जमा लोग
– फोटो : अमर उजाला


करीब एक घंटे बाद पाती सिंह से मिलने कोई उनके कमरे में गया तो वह नग्नावस्था में खून से लथपथ बेड के बराबर में पड़े थे। हालांकि पुलिस ने अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है। पड़ोसियों का कहना है कि कुछ माह पूर्व ही पाती सिंह एक महिला के साथ मकान में रहते थे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें