न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Thu, 03 Jul 2025 05:10 PM IST

परिवार के पास करीब 16 बीघा जमीन है। पूजा आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी। संतोष एवं अजय राजी थे, लेकिन सुशीला तैयार नहीं हुई। पूजा ने अपनी बहन कामिनी के साथ मिलकर सुशीला को रास्ते से हटाने की साजिश रची।


daughter-in-law who murdered her mother-in-law in jhansi

फिल्मी है पूजा की कहानी
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


यूपी के झांसी स्थित टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 22 जून को हुई सुशीला सिंह की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि संपत्ति विवाद के चलते सुशीला की हत्या हुई। पूजा ने अपनी बहन को संपत्ति में हिस्सा देने का लालच देकर हत्या के लिए राजी किया। कामिनी ने अपने प्रेमी अनिल के साथ आकर सुशीला को पहले बेहोश किया। उसके बाद गला घोंटकर भाग गए। पूछताह के दौरान पुलिस को पूजा पर शक हो गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *