बरेली में बवाल के बाद जेल भेजे गए फाइक एन्क्लेव निवासी आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष फरहत खान की बेटी फिजा खान मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह से मिलने कलक्ट्रेट पहुंची। उसने कहा कि उसके घर का बिजली का कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका है। उसके घर पर बुलडोजर न चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्रवाई की जा रही है, वह तथ्य और साक्ष्य के आधार पर की जा रही है। किसी के खिलाफ मनमानी कार्रवाई नहीं होगी। फिजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हमारी अपील है कि हमारे घर पर बुलडोजर न चलाया जाए। गिरफ्तारी से पहले फरहत के घर पर ही मौलाना तौकीर रजा शरण लिया हुआ था। फरहत को पुलिस ने मौलाना तौकीर के साथ ही गिरफ्तार किया था।
सपा नेता बोले- निर्दोष व्यक्ति पर न हो कार्रवाई
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीआईजी रेंज अजय कुमार साहनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि शहर में बीते शुक्रवार को हुए बवाल को लेकर किसी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न की जाए। घटना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की जाए।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: पुलिस कार्रवाई पर आला हजरत खानदान ने जताया असंतोष, कहा- मांगें पूरी नहीं हुईं तो उठाएंगे ठोस कदम