राजस्थान के दौसा जिले में हुए झकझोर देने वाले सड़क हादसे के बाद एटा लौटे एक गाड़ी के चालक ने पल-पल की स्थिति बताई। जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे थे। चालक ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे लौटते समय रास्ते में सभी ने मिलकर खाना बनाया और खाया। 

loader

इसके बाद कुछ देर आराम करके निकल लिए। दोनों गाड़ियां लगभग साथ चल रहीं थीं लेकिन जब एक किलोमीटर आगे निकलने तो दूसरी गाड़ी नहीं दिखी, गाड़ी न दिखने पर चिंता हुई। वापस जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त गाड़ी और खून ही खून देखकर सबके दिल दहल गए।




Trending Videos

Dausa Road Accident both Vehicles left together driver of other Vehicle told moment-to-moment situation etah

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गांव का रहने वाला रवि नाम का शख्स अपनी लोडर गाड़ी लेकर 10 अगस्त की शाम को निकला था। गाड़ी में 20-22 लोग बैठे थे। आनंदपूर्वक सभी लोग पहुंचे और दर्शन किए। मंगलवार शाम सात बजे खाटूश्याम धाम में पहुंचे तो आरती चल रही थी। रवि ने बताया कि करीब एक घंटे दर्शन-पूजन करने के बाद आठ बजे के बाद वहां से निकल लिए। 


Dausa Road Accident both Vehicles left together driver of other Vehicle told moment-to-moment situation etah

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


करीब 25 किलोमीटर आगे चलकर गाड़ियां रोकीं। उस समय लगभग नौ बज रहे होंगे। रवि के अनुसार, हम लोगों के पास चूल्हा, राशन का पूरा इंतजाम था। सबने मिलकर खाना बनाया और खाने के बाद आराम करने लगे। मैं गाड़ी ही में रुक गया था और आंख लग गई। 


Dausa Road Accident both Vehicles left together driver of other Vehicle told moment-to-moment situation etah

इस गाड़ी में भी गए थे लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


100-50 मीटर के अंतर से साथ-साथ चल रही थीं गाड़ियां

करीब 12 बजे आकर किसी ने जगाया। मैंने बताया कि तेज नींद आ रही है कुछ देर रुक लो लेकिन दूसरी गाड़ी का चालक व अन्य लोग नहीं माने और एक गाड़ी स्टार्ट कर निकल गए। पीछे से मैं भी अपनी गाड़ी लेकर चला। कुछ आगे जाकर हम लोग मिल गए और 100-50 मीटर के अंतर से साथ-साथ चल रहे थे। 

 


Dausa Road Accident both Vehicles left together driver of other Vehicle told moment-to-moment situation etah

विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


महरौली हाईवे टोल पार करने के बाद करीब एक किलोमीटर चलने पर दूसरी गाड़ी नजर नहीं आई। ऐसे में चिंता हुई कि ये लोग कहां रुक गए। इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने फोन पर कॉल कर बताया कि एक्सीडेंट हो गया है। मैं समझा कि कहीं गाड़ी हल्के से ठुक गई है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *