Davarpir Urs begins in Jhansi thousands of people will participate

हजरत दावरपीर शाह बाबा का उर्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के दतिया में हजरत दावरपीर शाह बाबा का उर्स मंगलवार को चादर उठाने की रस्म के साथ शुरू हो गया। 3 अक्तूबर तक चलने वाले इस उर्स में बुधवार से गुल पोशी और चादर पोशी होगी। करीब एक लाख लोग इसमें शामिल होंगे। दावरपीर के आस्ताने की बहुत मान्यता है, जिसकी वजह से दूर-दूर से लोग उर्स में हाजिरी लगाने आते हैं। 

Trending Videos

बुधवार को दरगाह कमेटी के संरक्षक मध्य प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा चादरपोशी करेंगे। मंगलवार को जोहर की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे चीनी शाह दरगाह से चादर उठाई गई। चादर का सफर मुख्य मार्ग तिगैलिया टाउन हॉल, किला चौक, चुनगर फाटक होते हुए दरगाह दावर पीर पर पूरा हुआ।

सचिव महफूज खान ने बताया कि बुधवार को सुबह फजर की नमाज के बाद गुस्ल और संदल की रस्म होगी। खादिम और इमाम हाफिज रियाज ने बताया कि जाेहर की नमाज के बाद चादरपोशी की जाएगी। दिनभर गुलपोशी, चादरपोशी और फातिहा का सिलसिला चलेगा। उर्स व्यवस्थापक सलीम खान ने बताया कि 2 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से से दरगाह परिसर में कव्वाल सलमान अजमेरी प्रस्तुति देंगे। 3 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से बिलाल चिश्ती कव्वालियां पेश करेंगे। 

तीन दिवसीय मेले में दुकानदार दरगाह परिसर में जायरीनों के लिए दुकानें और बच्चों और युवाओं के लिए झूले भी लगे हैं।  3 अक्तूबर की शाम मगरिब की नमाज के बाद फातिहा के साथ उर्स संपन्न होगा। चादर उठाने के दौरान अनस खान, असद खान, रमीज, अखलाक, बंटी, अप्पन खान, अकरम खान, रफीक खान, रईस, फिरोज, अनुज उपाध्याय, समीर खान, बत्तू पठान, मम्मू किलेदार, आदिल, मुन्ना खान, कयूम, अशोक बाबा, राजा बाबू, शानू खान, इजहार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *