
दतिया में दवारपीर के उर्स की तैयारियां। अमर उजाला
मध्य प्रदेश के दतिया में हजरत दावरपीर शाह बाबा का उर्स मंगलवार को चादर उठाने की रस्म से शुरू होगा। 1 से 3 अक्तूबर तक चलने वाले इस उर्स में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। दावरपीर के आस्ताने की बहुत मान्यता है, जिसकी वजह से दूर-दूर से लोग उर्स में हाजिरी लगाने आते हैं।
शनिवार को दतिया में उर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मूलु उपाध्याय ने बताया कि उर्स का शुभारंभ कमेटी के संरक्षक मध्य प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा करेंगे।
उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन 1 अक्तूबर को जोहर की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे चीनी शाह दरगाह से चादर उठाई जाएगी। जो मुख्य मार्ग तिगैलिया टाउन हॉल, किला चौक, चुनगर फाटक होते हुए दरगाह दावर पीर जाएगी।
सचिव महफूज खान ने बताया कि 2 अक्तूबर को सुबह फजर की नमाज के बाद गुस्ल और संदल की रस्म होगी। खादिम और इमाम हाफिज रियाज ने बताया कि जाेहर की नमाज के बाद चादरपोशी की जाएगी। दिनभर गुलपोशी, चादरपोशी और फातिहा का सिलसिला चलेगा।