Dawarpir Urs will start from Tuesday with lifting of the chadar one lakh people will gather in the fair

दतिया में दवारपीर के उर्स की तैयारियां। अमर उजाला

मध्य प्रदेश के दतिया में हजरत दावरपीर शाह बाबा का उर्स मंगलवार को चादर उठाने की रस्म से शुरू होगा। 1 से 3 अक्तूबर तक चलने वाले इस उर्स में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। दावरपीर के आस्ताने की बहुत मान्यता है, जिसकी वजह से दूर-दूर से लोग उर्स में हाजिरी लगाने आते हैं।

Trending Videos

शनिवार को दतिया में उर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मूलु उपाध्याय ने बताया कि उर्स का शुभारंभ कमेटी के संरक्षक मध्य प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा करेंगे।

उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन 1 अक्तूबर को जोहर की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे चीनी शाह दरगाह से चादर उठाई जाएगी। जो मुख्य मार्ग तिगैलिया टाउन हॉल, किला चौक, चुनगर फाटक होते हुए दरगाह दावर पीर जाएगी।

सचिव महफूज खान ने बताया कि 2 अक्तूबर को सुबह फजर की नमाज के बाद गुस्ल और संदल की रस्म होगी। खादिम और इमाम हाफिज रियाज ने बताया कि जाेहर की नमाज के बाद चादरपोशी की जाएगी। दिनभर गुलपोशी, चादरपोशी और फातिहा का सिलसिला चलेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *