संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन

Updated Sun, 03 Aug 2025 12:41 AM IST

DCM collided with the truck going ahead, driver died



उरई (जालौन)। आगे चल रहे ट्रक में पीछे से डीसीएम घुस गई। इससे चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों ने को जानकारी दी।

loader

Trending Videos

कानपुर देहात जिले के रनियां थाना क्षेत्र के करबक गांव निवासी सगीर खां (33) खलासी इलियास के साथ डीसीएम में गत्ता लादकर झांसी की ओर जा रहा था। जब डीसीएम झांसी-कानपुर हाईवे स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के सरोवर पोर्टकों होटल के पास पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिए। इससे डीसीएम पीछे से ट्रक में घुस गई।

जिससे डीसीएम चालक व खलासी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चालक सगीर खां को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। उसकी मौत से पत्नी जैबुन निशा सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि डीसीएम चालक की मौत हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *