
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सिकंदरा हाईवे पर कंटेनर से हादसे के बाद मानवता को शर्मसार करने वाली घटना भी हुई थी। सड़क पर बिछीं लाशों के बीच हमदर्दी दिखाने का ढोंग करके कुछ लोग मृतक दूध व्यापारी के थैले से एक लाख रुपये लूट ले गए थे। हालांकि उन्होंने थैला दुकानदार और पुलिस को देने की बातें कहीं मगर ऐसा किया नहीं। इंटरनेट मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ तो रुपये ले जाने वालों को हर कोई धिक्कारने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। चार दिन बाद रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं पीड़ित परिवार ने भी हमदर्दी का ढोंग करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई।
हादसा 9 जनवरी की शाम लगभग सवा सात बजे हुआ था। नशे में चालक ने कंटेनर दौड़ा दिया था। करीब 18 वाहनों को टक्कर मारी थी। रोकने के लिए केबिन पर चढ़े लोगों को धक्के देकर गिरा दिया था। गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर कंटेनर रुका। हादसे में दयालबाग निवासी धर्मेंद्र और नुनिहाई निवासी जाकिर सहित तीन बाइक सवारों की मौत हुई थी। 10 जनवरी को तीसरे मृतक की पहचान धर्मेंद्र गुप्ता के रूप में हुई। वह बल्केश्वर स्थित किशन नगर के निवासी और खोआ व्यापारी थे।
दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें व्यापारी के थैले से बिखरे नोट भरता एक युवक दिख रहा था। कुछ लोग उसे रोक भी रहे थे। वह जाता भी दिखा। मगर, चेहरा साफ नहीं था।