Dead bodies of cows found in cowshed

गोशाला में मिट्टी में अधदबे गोवंश मृत शरीर और कंकाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हाथरस में हसायन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहारी के नगला मानधाती में गोवंशों के लिए अस्थाई गोशाला है । किसी ने गौरक्षक दल एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी कि उक्त गोशाला में गोवंशों के मृत शरीर खुले में पड़े हुए है और कुछ गोवशों बीमार हैं। उनकी भी कोई देखभाल नहीं कर रहा है। मृत गोवंशों के शवों को पक्षी अपना ग्रास बना रहे हैं।

 

सूचना मिलने पर जब गोशाला के गेट पर गोरक्ष पहुंचे, तो वहां के केयरटेकर व अन्य कर्मचारियों के द्वारा अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसे लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। गौ रक्षक दल ने इस घटना से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हसायन को अवगत कराया। उनके आने के बाद ही उनको गोशाला में प्रवेश करने दिया। 

बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अनुसार अनेक गोवंश मूर्छित और मृत अवस्था में पड़े मिले। यह दृश्य देखकर बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। प्रधान एवं पंचायत सचिव पर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। पदाधिकारियों का कहना था कि जो गोवंश मृत अवस्था में मिली, उन्हें भूमिगत भी नहीं कराया गया था। हंगामा की सूचना पर एसडीएम सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान ने मौके पर पहुंच कर उनको समझाकर शांत कराया । 

मृत गायों को जेसीबी मशीन से भूमिगत कराया। गौरक्षक टीम में सुमित माथुर, दिनेश, गोलू शर्मा, विशाल रावत, रॉबिन , विजय कुशवाह का कहना था कि उक्त गोशाला में मृतक गोवंशों की संख्या 30 से 40 थी । इसके साथ ही बीमार गोवंश की संख्या लगभग 10 थी । इधर ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार एवं एडीओ पंचायत प्रेम किशोर यादव के अनुसार मृतक गोवंशों संख्या छह से सात है। कुछ गोवंश पहले ही मर चुके थे। उनको पहले भूमिगत करा दिया था। 

कुछ गायों की पहले मृत्यु हुई थी, उनको दफनाया गया था। जिनको ज्यादा गहराई में न दफनाने से मिट्टी हट गई। गायों के अस्थि पिंजर नजर आने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। विधि पूर्वक गड्ढा कराकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रकरण को लेकर पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी को निर्देश दिए हैं कि घटना की पुनरावृत्ति न हो, गायों का पूरा ख्याल रखा जाए। -वेद सिंह चौहान, एसडीएम सिकंदराराऊ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *