अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Fri, 13 Sep 2024 06:23 PM IST

ओमप्रकाश तीन दिन पहले घर से काम पर जाने के लिए बोलकर निकले थे। वह सासनी में वह एक डेयरी पर मुनीम का काम करते थे। उनका शव जलेसर रोड किनारे पानी में उतराता हुआ मिला। 



Dead body found floating in water on roadside

मृतक ओमप्रकाश
– फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos



विस्तार


सासनी कस्बा के जलेसर रोड पर भोजगढ़ी चौराहे के पास 13 सितंबर को एक व्यक्ति का शव पानी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।

Trending Videos

50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र कल्लू सिंह निवासी भमोशी बुजुर्ग थाना छर्रा तीन दिन पहले घर से काम पर जाने के लिए बोलकर निकले थे। भतीजे जयप्रकाश ने बताया कि वह सासनी में वह एक डेयरी पर मुनीम का काम करते थे। 13 सितंबर को उनका शव जलेसर रोड किनारे पानी में उतराता हुआ मिला। 

शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों की मदद से शव को पानी से निकलवाया। तलाशी लेने पर जेब से डायरी मिली। जिसके आधार पर परिजनों को सूचना दी। चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *