Dead body found in front of Sadabad Kisan Bhawan

सादाबाद थाना
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



हाथरस में 5 जवरी की सुबह सादाबाद-हाथरस रोड पर किसान भवन गेट के सामने एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 1 जनवरी से हाड़ कपाने वाली सर्दी पड़ रही है। ठंड ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए है। पहले फसलों पर इसका प्रभाव देखने को मिला, अब इसका असर मनुष्यों के ऊपर भी देखने को मिल रहा है। चिकित्सालयों में सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं । सादाबाद-हाथरस रोड पर किसान भवन गेट के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला । 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि किसान भवन के सामने मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर कुछ लोगों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि व्यक्ति कुछ विक्षिप्त दिमाग का था और मांग कर खाना खाता था । व्यक्ति की ठंड से हुई मौत के बारे में इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन यह सब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि मौत की क्या वजह रही ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *