
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के जसवंतनगर में चार दिन से लापता बालक का शव शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र के सिरसा की मड़ैया गांव के जंगल में गड्ढ़े में गर्दन कटा शव पड़ा मिला। इससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर थाना पुलिस के साथ पहुंच गए। मामले की जांच पड़ताल की है।
पिता ने अज्ञात पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। गांव सिरसा की मड़ैया निवासी मुलायम सिंह का आठ वर्षीय पुत्र ओमजी उर्फ लकड़ी 14 अप्रैल की सुबह घर से बाहर खेलने गया था। जब देर शाम तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया था।