संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 13 Oct 2025 12:56 AM IST

Dead body of a youth found some distance from his home, suspicion of murder

प्रतीकात्मक तस्वीर।



सरोजनीनगर। बंथरा के रहीमनगर पड़ियाना बिल्लौच गढ़ी निवासी जतिन (27) का शव रविवार सुबह घर से 500 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने जतिन की हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने सड़क हादसे में जतिन की मौत होने का दावा किया है।

जतिन की मां मंजू देवी के अनुसार बेटी की एक साल पहले उन्नाव निवासी रागनी से शादी हुई थी। जतिन चार माह से रागनी के साथ उन्नाव के अचलगंज बलऊखेड़ा में रह रहा था। 15 दिन पहले रागनी की डिलीवरी हुई है। रविवार सुबह करीब छह बजे बंथरा स्थित मंजू के घर से करीब 500 मीटर दूर रोड किनारे जतिन का शव शव पड़ा मिला। खबर पाकर मंजू व परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। उन लोगों ने शव की पहचान जतिन के रूप में की। जतिन के सिर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे। रागनी का कहना है कि जतिन शनिवार सुबह करीब नौ बजे घर से मजदूरी पर जाने की बात कहकर निकाले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों व गांव वालों ने जतिन की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर बंथरा राणा राजेश सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि जतिन की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण साफ हो सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *