Dead body of businessman missing son found in Agra He had gone out to go to market

man demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में व्यापारी के लापता बेटे का शव मिला। वह 31 दिसंबर को बाजार जाने की बात कहकर दुकान से निकला था। इसके बाद से लापता था। बुधवार को पुलिस ने हाईवे किनारे मिले शव की पहचान कराने के लिए परिजन को बुलाया था। परिजन शव की पहचान अपने लापता बेटे के रूप में की। 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर संजीव अग्रवाल की कांच की दुकान है। 31 दिसंबर को बेटा आकाश (27) बाजार जाने की बात कहकर दुकान से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। उसकैा मोबाइल भी बंद आने लगा। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: ‘नहर की पटरी पर पड़ा है तेरा भाई उठा ला’… दोस्तों ने कांस्टेबल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

इधर मंगलवार को सिंकदरा थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक युवक का शव मिल। बताया गया कि उसकी मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई है। बुधवार को शव मिलने की सूचना पर आकाश के परिजन मॉर्चरी पहुंचे थे। उन्होंने उसकी पहचान अपने बेटे आकाश के रूप में की। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *