
Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एत्मादौला क्षेत्र में पिता और बेटी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दिव्यांग बेटी की लाश बेड़ पर थी, तो वहीं पिता की लाश फंदे पर झूलती मिली। ये दृश्य देख चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एत्माद्दौला क्षेत्र के रहने वाले 50 वर्षीय चंद्र प्रकाश जूते की फैक्टरी में काम करते थे। शुक्रवार सुबह जब घर के सदस्य जागे तो चंद्र प्रकाश का लाश कमरे में फंदे से लटकी मिली, तो वहीं उनकी दिव्यांग बेटी की लाश बेड़ पर पड़ी हुई थी। ये दृश्य देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर सुन आसपास के लोग आ गए। सूचना के बाद थाना एत्मादौला पुलिस मौके परक पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।