पुजारी को गेस्ट हाउस संचालक सुनील हड़बड़ाहट में जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद युवती काफी देरतक कमरे से बाहर नहीं निकली। इस पर शक हुआ। पुलिस को सूचना दी। कमरा खोलने पर युवती मृत मिली। 

 


dead body of girl was found in guest house in Vrindavan in mathura

जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


मथुरा के वृंदावन के रुकमणि विहार स्थित पुष्पांजलि बैकुंठ में बने गेस्ट हाउस में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे के बाथरूम में फर्श पर पड़ा हुआ था। शव देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। गेस्ट हाउस संचालक फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा। पुलिस परिजनों के बारे में जानकारी कर रही है। साथ ही संचालक की भी तलाश शुरू कर दी है।

loader

Trending Videos

जानकारी के अनुसार पुष्पांजलि बैकुंठ फेस एक में श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाऊस है। यहां नीचे के तल पर एक मंदिर और पांच कमरे में हैं, तो दूसरे तल पर छह कमरे बने हैं। नीचे के तल का संचालन किसी और के पास है। दूसरे तल पर छह कमरे बने हैं। दूसरे तल के कमरों में गेस्ट हाउस का संचालन राजस्थान के झुंझनू निवासी सुनील शर्मा पिछले दो वर्ष से कर रहा था। वह पांच दिन पूर्व पंजाब के फाजिल्का के वीपीओ चंदन खेड़ा की रहने वाली करीब 30 वर्षीय युवती सुनीता रानी पुत्री बलवीर को लेकर आया था। युवती तभी से गेस्ट हाउस में रह रही थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *