
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। चिरगांव के गुलारा गांव स्थित फार्म हाउस से सेवानिवृत्त कर्नल का शव बरामद हुआ है। शुक्रवार दोपहर फार्म हाउस पर डिलिवरी मैन के पहुंचने पर उनकी मौत का पता चला। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मूल रूप से गाजीपुर के नोनहरा थाना के खालिसपुर गांव निवासी सीके सिंह (62) पुत्र प्रताप नारायण सिंह अंबाला कैंट से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद चिरगांव के गुलारा में फार्म हाउस बनाकर रहने लगे थे। परिजनों के मुताबिक वह यहां अकेले ही रहते थे। पास में ही एक ढाबे में वह खाना खाते थे। शुक्रवार को उनके पास कोरियर आया। डिलिवरी मैन के कॉल करने पर उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह अंदर पहुंचा। वहां उसे बाथरूम के गेट के पास उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर चिरगांव पुलिस व परिजनों के साथ उनके छोटे भाई कर्नल एसके सिंह भी पहुंच गए। कोतवाल तुलसीराम पांडेय के मुताबिक तफ्तीश में सामने आया कि वह बीपी एवं शुगर से गंभीर रूप से पीड़ित थे। हार्टअटैक से उनकी मौत हुई है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिवार में पत्नी प्रमिला समेत पुत्र अथर्व है, जबकि बड़ी बेटी श्रीधा की शादी हो चुकी। पत्नी एवं पुत्र दिल्ली में रहते हैं।