आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत हो गई। उनकी लाश कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी। पांच दिन से घर के बाहर आते-जाते उन्हें किसी ने नहीं देखा था। मैनपुरी से उनका भाई आया, तब उनकी मौत की जानकारी हो सकी।
{“_id”:”670c8cca712f62583904557a”,”slug”:”dead-body-of-retired-teacher-found-in-the-house-information-came-to-light-when-brother-came-2024-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: घर में मिली सेवानिवृत्त शिक्षिका की लाश, पांच दिन से किसी ने नहीं देखा था…भाई आया तब हुई जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
agra police
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के आवास विकास कॉलोनी में महापौर आवास के सामने अकेली रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत हो गई। मैनपुरी में रहने वाले परिजन तीन दिन से फोन कर रहे थे लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। शनिवार शाम को मैनपुरी से आए भाई ने पुलिस के सामने दरवाजे का लॉक तुड़वाया। शिक्षिका कमरे में बेड पर मृत मिलीं। पूरे कमरे में दुर्गंध फैली हुई थी। मोहल्ले के लोगों ने 4-5 दिन से बाहर न देखने की बात पुलिस को बताई।