{“_id”:”67896d653c6ab9cae603ef86″,”slug”:”dead-body-of-young-man-found-floating-in-pond-jhansi-news-c-11-1-jhs1031-475794-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: युवक का शव तालाब में उतराता मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


गुरसराय। गुरसराय थाना क्षेत्र के बड़वार बांध में युवक का शव पानी में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाला। गुरुवार को दीपक कुमार पाठक तथा पचौरी गिरी ने सूचना दी कि युवक का शव बड़वार बांध के पानी में उतराता दिखाई दे रहा है। कटरा नई बस्ती निवासी उपेंद्र (25) पुत्र अमरत सिंह के रूप में शव की शिनाख्त की गई। युवक कई दिन से गायब था। इसकी गुमशुदगी की सूचना 14 जनवरी को गुरसराय थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। संवाद