
मोनू फाइल फोटो
फुरसतगंज (अमेठी)। थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दोस्त के साथ घूमने निकले युवक का रविवार सुबह लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर संदिग्ध हालात में शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
फुरसतगंज थाने के पूरे राजा किशुनपुर केवई गांव निवासी मोनू (22) लुधियाना में रहकर काम करता था। कुछ दिन पहने वह घर आया था। शनिवार देर शाम वह दोस्त के साथ बाइक से घर से निकला था। उसके बाद लौट कर नहीं आया। परिजनों ने तलाश की। रविवार की सुबह मोनू के पिता ने उसके दोस्त को फोन किया गया तो पता चला कि रात में मोनू को गांव के बाहर छोड़ दिया था।
मोनू का शव रविवार सुबह संदिग्ध हालात में लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर फुरसतगंज के पूरे राजा गांव के पास पड़ा मिला। परिजनों ने शव की पहचान की। मृतक की मां सीमा देवी ने मोनू को साथ ले जाने वाले युवक पर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बेटे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे मेरे बेटे को मारकर रेलवे लाइन पर छोड़ा गया।
एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लुधियाना जाने से पहले आई मौत
मृतक मोनू का आरक्षित टिकट रविवार को लुधियाना जाने के लिए था। परिजन उसके रास्ते के लिए भोजन तैयार करने में जुटे थे। मोनू की मौत की सूचना आ गई। मृतक के पिता पुत्तीलाल ने बताया कि मोनू पिछले कई वर्षों से लुधियाना में मजदूरी करता था। मोनू पांच दिन पहले ही घर आया था। रविवार को वापस जाना था। मृतक के तीन भाई और एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। बीमार पिता बेटे को खोने से गमगीन हैं।