Dead snake kept on doctor's table, said his is what bit my pregnant wife

इमरजेंसी वार्ड में मृत सांप को दिखाता हरिमोहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महोबा में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाज के लिए पत्नी के साथ आए युवक ने डॉक्टर की टेबल पर एक मरा सांप रख दिया। इसके बाद वह बोला कि साहब, इसी सांप ने मेरी गर्भवती पत्नी को डसा है। यह देख डॉक्टर ने मरे सांप को हटवाते हुए गर्भवती महिला का उपचार शुरू किया। महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।

थाना अजनर के बछेछरकलां गांव निवासी हरिमोहन की पत्नी नीलम राजपूत नौ माह की गर्भवती हैं। परिजनों के अनुसार रविवार की दोपहर वह पानी भर रही थीं। तभी एक सांप ने उन्हें डंस लिया। इससे महिला चीखते हुए अचेत हो गई। तब पति दौड़कर पहुंचा। उसने डंडा मारकर सांप को मार दिया। इसके बाद वह पत्नी को जिला अस्पताल लाया। उसके पास पॉलिथीन में रखा मरा सांप भी था। अस्पताल पहुंचते ही उसने इमरजेंसी वार्ड में पत्नी को भर्ती कराया और पॉलिथीन खोलकर मरे सांप को डॉक्टर की टेबल में रख दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *