संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 31 Oct 2024 12:45 AM IST

Deadly attack on a farmer returning home from the field



करहल। मनौना गांव निवासी एक किसान खेत से घर लौट रहा था। तभी आरोपी ने उसकी बाइक रुकवा कर उससे गाली गलौज की। विरोध किया तो सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव मनौना निवासी किसान धर्मेंद्र सिंह 26 अक्तूबर को खेत पर गए हुए थे। शाम के समय जब वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में गांव निवासी दीपू सिंह ने बाइक को रुकवा लिया। बाइक रुकते ही आरोपी गाली गलौज करने लगा। जब किसान ने गाली गलौज करने की वजह पूछी तो आरोपी आग बबूला हो गया। किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटनास्थल की ओर ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से भाग गया। घायल किसान को परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। किसान के पुत्र गौरव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *