प्रयागराज के कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या मामले में पुलिस ने धूमनगंज के नींवा निवासी फरार आरोपी विजय पासी (24) को लालगोपालगंज स्थित निंदूरा मोड़ के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया।
शव को ठिकाने लगाने के लिए 50 हजार रुपये में डील हुई थी। मामले में अब तक पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार चुकी है। जबकि उदय यादव और सुजीत श्रीवास्तव अब भी फरार हैं।
पूछताछ में आरोपी विजय ने बताया कि उसकी दोस्ती जय सिंह यादव व रवि पासी से है। वह एक ही मोहल्ले में रहते हैं। एक दिन उदय ने रवि पासी के माध्यम से संपर्क किया। कहा कि रणधीर के शव को ठिकाना लगाना है और इसके लिए 50 हजार रुपये देगा।
तय योजना के मुताबिक, हत्या के बाद जय, रवि, उदय व उसके भाई विजय यादव, रामसिंह के कहने पर उसने गाड़ी से शव को ले जाकर बम्हरौली में रेल पटरी पर रखा। हत्या को हादसा दिखाने के लिए इससे पहले पत्थर से चेहरा भी कूंच दिया।