
{“_id”:”6887e01b9f848f2d5b0974ff”,”slug”:”death-due-to-car-accident-case-registered-against-vehicle-owner-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-607682-2025-07-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कार की टक्कर से मौत, वाहन मालिक पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बबीना। सुकुवां ढुकुवां बांध पर शक्ति माता मंदिर के पास पिछले दिनों कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों घायल हो गए। उपचार के दौरान घायल शिवम ने दम तोड़ दिया। ललितपुर के तालबेहट के गांव पूरा बिरधा के रहने वाले शिवम और अखिलेश बाइक से घर लौट रहे थे। शिवम के पिता मुलायम सिंह ने कार चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। हादसे में शिवम का साथी अखिलेश घायल है, उसका उपचार चल रहा है। संवाद