Death in suspicious circumstances of married

मृतक विवाहिता भावना
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


सादाबाद में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने जहर देकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।

सादाबाद के प्रगतिपुरम की सुभाष गली निवासी 33 वर्षीय भावना पत्नी कृष्णकांत पति के साथ सादाबाद में किराये के मकान में रहती थीं। भावना की सुसराल आगरा के खैरागढ़ में है। उनकी शादी करीब सात साल पहले कृष्णकांत के साथ हुई थी। इस दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। पति कृष्णकांत सरकारी अध्यापक हैं और उनकी तैनाती सादाबाद क्षेत्र के गांव सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय में है। भावना की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसकी जानकारी जब मायके पक्ष के लोगों को मिली तो वह भी पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाया कि भावना की हत्या की गई है। 

इन लोगों का आरोप था की भावना का पति उसका उत्पीड़न करता था और पति ने जहर देकर उसकी हत्या की है। भावना के भाई राहुल का कहना था कि भावना की जब मौत हो गई, तब पति ने उन्हें सूचना दी। उससे पहले उसके बीमार होने की कोई जानकारी उनको नहीं दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। भावना ने अपने पीछे दो बच्चों को बिलखते छोड़ा है। सीओ गोपाल सिंह का कहना है कि कोतवाली में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *