Death of Congress worker: SIT will investigate the entire matter, who called Prabhat to the protest will be re

कांग्रेस कार्यालय पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 कांग्रेस के प्रदर्शन में आए युवा कार्यकर्ता गोरखपुर के सहजनवां निवासी प्रभात पांडेय की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वादी और प्रभात के चाचा मनीष पांडेय भी मौजूद रहे। पुलिस ने सील किए गए कमरा नंबर 30 को खोला और कर्मचारियों से पूछताछ की। दफ्तर के कर्मचारियों ने बताया कि प्रभात को परेशानी होने पर कमरे में गद्दे पर लिटाया गया था। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए हैं।

Trending Videos

अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई जाएगी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने एसआईटी का गठन किया है।  एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि मनीष भतीजे के अंतिम संस्कार के लिए गोरखपुर गए थे। लौटने के बाद उनको साथ लेकर वह कांग्रेस दफ्तर गए थे। दफ्तर के कर्मी द्वारका ने मनीष को सबसे पहले घटना की जानकारी दी थी। द्वारका से घटना क्रम के बारे में पूछताछ की गई। इसके अलावा प्रभात को सिविल अस्पताल ले जाने वाले इनोवा गाड़ी के चालक गायस मोहम्मद से भी जानकारी की गई। पुलिस ने मनीष का बयान भी दर्ज किया है। मनीष ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि प्रभात को किसने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस दफ्तर बुलाया था।

मोबाइल फोन कब्जे में लिया

प्रभात का मोबाइल फोन मनीष अपने साथ गोरखपुर लेकर चले गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने मनीष से प्रभात का फोन अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रभात के मोबाइल फोन का डाटा खंगाल रही है। मैसेज और चैट की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसके कहने पर कांग्रेस दफ्तर गए थे। अभी तक की पड़ताल में पुलिस प्रदर्शन मे बुलाने वाले के बारे में पता नहीं लगा सकी है।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *