Death of married woman In-laws ran away leaving the dead body lying on the bed

पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव पीरपुर में बृहस्पतिवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। खबर मिलने के बाद जब मायके पक्ष के लोग पीरपुर पहुंचे तो वहां विवाहिता का शव तखत पर पड़ा मिला। सभी ससुरालीजन वहां से भाग गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायके पक्ष की ओर से हत्या की आशंका व्यक्त की गई। पुलिस आरोप की जांच कर रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव इटौरा निवासी सुमित ने बिछवां पुलिस को सूचना दी। बताया कि बहन प्रिया की शादी 29 मई 2023 को चंदन निवासी गांव पीरपुर के साथ की थी। चार दिन पहले बहन की पति ने पिटाई की थी। बहन ने उसे पिटाई के फोटो भी भेजे थे। सुबह उसे बहन की मौत की सूचना मिली तो वह उसकी ससुराल पीरपुर पहुंचा। वहां देखा कि प्रिया का शव बरामदे में पडे़ तखत पर पड़ा हुआ था। 

मौके पर कोई भी ससुरालीजन मौजूद नहीं था। पंखे में दुपट्टा का फंदा लगा हुआ था। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि प्रिया अक्सर छिपकर मायके फोन करती थी। ससुरालीजन उसे घर पर फोन नहीं करने देते थे। मायके पक्ष की ओर से ससुरालीजन पर प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *