Etawah News: मुकेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब बच्चों को नींद की गोलियां दीं तो उन्होंने पूछा, पापा ये क्या कर रहे हो। इस पर मैंने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि बेटा अकेला छोड़कर नहीं जा सकता। तुम्हें भी लेकर जा रहे हैं। मुझे कोई पछतावा नहीं।


loader

death of three children and mother They were made half dead by giving sleeping pills then throat was strangled

तीन बच्चों और मां का शव मिलने का मामला
– फोटो : amar ujala



विस्तार


इटावा जिले में पारिवारिक सदस्यों से लेनदेन के विवाद में परेशान चल रहे सराफा कारोबारी ने सोमवार सुबह लगभग पांच बजे अपनी पत्नी, तीन बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर अधमरा किया। फिर इसके बाद सबकी एक-एक करके रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कारोबारी के साले की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा निवासी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा (51) ने पुलिस पूछताछ में सहमति से पूरे परिवार के जान देने की बात स्वीकार की है। बताया कि वह पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में दो साल से चल रहा था। कुछ पारवारिक सदस्यों ने 15 लाख रुपये हड़प लिए हैं और साझे की जमीन को लेकर भी प्रताड़ित कर रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *