Death of three friends: Baraut told family members, went to Murthal to eat parathas on Prince's birthday

आदित्य धामा, सचिन तोमर और प्रिंस धामा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रिंस धामा की जन्मदिन की पार्टी को लेकर बृहस्पतिवार को सभी दोस्त काफी खुश थे। उन्होंने अपने घर वालों को भी पार्टी में जाने की जानकारी पहले ही दे दी थी। बृहस्पतिवार शाम प्रिंस अपनी स्विफ्ट गाड़ी निकाल रहा था, तभी वहां आया विशाल स्कॉर्पियो से जाने की जिद करने लगा।

Trending Videos

इसके बाद चारों दोस्त अपने घरवालों को बड़ौत के होटल में खाना खाकर तीन-चार घंटे में वापस आने की बात कहकर चले गए थे। रास्ते में कार्यक्रम बदला तो बरनावा के होटल पर जाने लगे, लेकिन फिर कार्यक्रम बदल गया और मौत चारों दोस्तों को खींचकर मुरथल ले गई। इस तरह मुरथल जाकर पराठे खाने का कार्यक्रम अचानक बना था। जहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *