
आदित्य धामा, सचिन तोमर और प्रिंस धामा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”68680363b30648d6e208800d”,”slug”:”death-of-three-friends-baraut-told-family-members-went-to-murthal-to-eat-parathas-on-prince-s-birthday-2025-07-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”तीन दोस्तों की मौत: घरवालों को बताया बड़ौत, प्रिंस के बर्थडे पर पराठे खाने पहुंच गए मुरथल, लौटकर आईं लाशें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आदित्य धामा, सचिन तोमर और प्रिंस धामा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
प्रिंस धामा की जन्मदिन की पार्टी को लेकर बृहस्पतिवार को सभी दोस्त काफी खुश थे। उन्होंने अपने घर वालों को भी पार्टी में जाने की जानकारी पहले ही दे दी थी। बृहस्पतिवार शाम प्रिंस अपनी स्विफ्ट गाड़ी निकाल रहा था, तभी वहां आया विशाल स्कॉर्पियो से जाने की जिद करने लगा।
इसके बाद चारों दोस्त अपने घरवालों को बड़ौत के होटल में खाना खाकर तीन-चार घंटे में वापस आने की बात कहकर चले गए थे। रास्ते में कार्यक्रम बदला तो बरनावा के होटल पर जाने लगे, लेकिन फिर कार्यक्रम बदल गया और मौत चारों दोस्तों को खींचकर मुरथल ले गई। इस तरह मुरथल जाकर पराठे खाने का कार्यक्रम अचानक बना था। जहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया।