आगरा के बाह के गांव में 18 मार्च 2024 को साढ़े पांच साल की बालिका को गला घोंट कर मौत के घाट उतारने वाले रिश्तेदार अमित और उसके दोस्त होलीपुरा गांव के निखिल को फांसी की सजा सुनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृतका के दादा ने कहा दरिंदे फांसी पै लटकेंगे, बिनकौ पहलौ फौन माेई पै आओ हतो, दरिंदो ने मौड़ी ए छोड़वे के 6 लाख मांगे हते, फोन पै मैंने पैसे देबे की बात कही हती, तौऊ मेई मौड़ी मार दई, अब कलैजे कौ ठंडक पहुंची है।