

Trending Videos
{“_id”:”6807ff3075d970f0490e3688″,”slug”:”debate-competition-at-bbau-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1169094-2025-04-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बीबीएयू में वाद विवाद प्रतियोगिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से मंगलवार को ””””सभी के लिए समानता”””” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम समन्वयक व विधि विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने संविधान में प्रदत्त समानता का अधिकार व अन्य संवैधानिक अधिकारों से संबंधित विषयों पर विचार रखे। डॉ. राजकुमार परिचेता, डॉ. ब्रजेश यादव, अन्य शिक्षक मौजूद रहे।