संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 31 Oct 2024 12:47 AM IST

Dedamau youth dies in accident on Ghiror road



करहल। थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात घिरोर मार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आकर देदामऊ गांव निवासी युवक की मौत हो गई। युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था। हादसे में युवक की मौत की सूचना से घर में चीख पुकार मच गया। बुधवार को पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया।

मृत युवक संगम शर्मा (21) देदामऊ गांव का निवासी था। उसका एक दोस्त मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती है। मंगलवार को वह दोस्त को देखने के लिए मेडिकल कॉलेज गया था। देर रात वहां से वापस घर लौट रहा था। बाइक करहल थाना क्षेत्र के घिरोर मार्ग पर मानिकपुर कंचनपुरा गांव के पास पहुंची। तभी मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *